Bounsi News: पछुआ हवा एवं कोहरे के कहर से जनजीवन अस्त व्यस्त लोगों को सिर्फ अलाव का ही सहारा

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। 

पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को भी ठंड का प्रकोप देखने को मिला। पछुआ हवा एवं कोहरे के कारण सिहरन काफी बढ़ जाने से आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। शाम 

ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। सर्द हवा के कारण पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है। परंतु रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा। फिलहाल शीतलहर से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। ठंड के साथ ही कोहरे का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। 11:00 बजे तक कोहरा छाए रहने के कारण सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई। ठंड 

के कारण बच्चे व बुजुर्गों को विशेष परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से बाजार निकलने वाले लोगों सहित सड़कों पर चलने वाले वाहन चालक, रिक्शा, ठेला चालकों को काफी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार ठंड का कहर अगले कई दिनों तक जारी रहने की संभावना है। इस कप कपाती ठंड में लोगों को सिर्फ अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

 कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें