Bounsi News: महिला के साथ की गई मारपीट थाना में दिया गया आवेदन

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के अचारज मोहल्ले में करीब आधे दर्जन युवकों के द्वारा एक महिला के साथ मारपीट करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जाती है। इस मामले में पीड़िता प्रकाश मंडल की पत्नी गुड़िया देवी ने मोहल्ले के स्वर्गीय नवल किशोर यादव के पुत्र आलोक यादव और अंजनी यादव के अलावा अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बौंसी थाना में आवेदन दिया है। पीड़िता ने बताया है कि, 

दोपहर में अपने बगल की खाली जमीन पर पानी फेंक रही थी। इसी मामले को लेकर दोनों युवकों द्वारा बाल पकड़कर घसीटते हुए मारपीट किया गया। अज्ञात लोगों को फोन करके बुला कर जान मारने की धमकी भी दिलवाई गई। शनिवार को बौंसी पुलिस के एएसआई अभय वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है। ग्रामीणों ने भी घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, घटना काफी अशोभनीय और निंदनीय है। पुलिस प्रशासन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामले में जब आरोपी आलोक से बात की गई तो उसने कहा की, आवेश में आकर गलती हो गई है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें