Bhagalpur News:श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान की हुई शुरुआत


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान की शुरुआत शुक्रवार को केशव उपनगर के चंद्रशेखर आजाद बस्ती में प्रारंभ हुई। अभियान की शुरुआत करने से पहले दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्थित राम सीता मंदिर में भगवान श्रीराम को प्रसाद चढ़ाया गया एवं उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित करते हुए गाजे-बाजे के साथ एवं जय श्रीराम के नारे के साथ संपर्क टोली ने प्रस्थान किया। चंद्रशेखर आजाद बस्ती में सर्वप्रथम सुंदरवती महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर पूनम पांडे ने समर्पण निधि संपर्क टोली को समर्पित किया। तत्पश्चात संपर्क संपर्क टोली ने अपनी बस्ती का भ्रमण करके सभी लोगों से समर्पण का अनुरोध किया। इस अवसर पर लोगों में बहुत ही उत्साह देखने को मिला। हर लोग अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए प्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे और इस मंदिर निर्माण में वह भी कुछ सहयोग कर सकें इस हेतु यह जो अभियान चल रहा है इसकी आम लोगों ने जम कर सराहना की। इस मौके पर केशव उपनगर के अभियान प्रमुख योगेश पांडे, पालक व नगर कार्यालय प्रमुख डॉ प्रीति शेखर, पूर्व पार्षद गुड्डू दूबे, टोली प्रमुख रंजन चौधरी, देवेंद्र चौधरी, देव कुमार, दिवाकर भगत, भास्कर तिवारी, विष्णु शर्मा, सचिन अभिषेक संजय झा, नीरज सिंह, मुकेश साह, आलोक कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें