Barahat News: 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुर्गा स्पोटिंग मैदान पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन

ग्राम समाचार,बाराहाट,बांका। 

72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुर्गा स्पोर्टिंग मैदान भेड़ा मोड़ बाराहाट के मैदान पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें डी. एस. सी. सीनियर एवं दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बाराहाट के मध्य खेला गया। दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के कैप्शन अभिषेक के द्वारा टॉस जित कर पहले बल्लेवाजी करते हुए, निर्धारित 20ओवर में 8विकेट खोकर 151रन बनाया और डी. एस. सी जूनियर को 

152रन बनाने की चुनैती दी। दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के कुसो ने 16गेंद पर 24रन, अभिषेक ने 39 गेंद पर 26रन, रूपेश ने 1,अमन ने 17 गेंद पर 14रन। गौतम ने बेहतरीन बैटिंग करते 24गेंद पर 43रन बनाये। जिसमे उसने 4 शानदार छक्का और 2 चौक्का लगाया। राजन ने 15 गेंद पर 9, अप्पू2, सुनील अग्रवाल ने4, मंटू ने3, सुमित ने4 और छोटू ने1रन का योगदान दिया।जूनियर की ओर से ललन ने 2, छोटू ने 3, लप्पू ने 2, शैलेश ने1 एवं राजा ने1 विकेट चटकाये। इसके पर्व दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के 

अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव सुरेश प्रसाद यादव, जिला खेल संघ के उपाध्यक्ष प्रो० विश्वजीत सिंह, बिनय कुमार कापरी के द्वारा संयुक्त रूप से मैच का शुभारंभ किया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी. एस. सी. जूनियर को शुरुआती दो विकेट सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान बबलू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 43 गेंद पर 63 रन का योगदान अपने साथी दीपक ने 43रन का योगदान देते हुए। मैच को अपने पक्ष में कर लिया और दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब सीनियर को पराजित कर सद्भावना 

कप पर अपना कब्जा बरक़रार रखा। पारितोषिक का वितरण अमरपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी जीतेन्द्र कुमार सिंह एवं डॉ लक्ष्मण पंडित के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर समीर कुमार सिंह, निज़ाम दुर्रानी, लोहा सिंह, दिवाकर चौधरी, सहित दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। 

 कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें