Banka News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा रैली को दिखाई गई हरी झंडी

 ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। 

आज दिनांक 25/01/2021 को 11वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय कैंपस में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता रैली को जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत बांका द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उसके उपरांत समाहरणालय सभागार बांका में जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता बांका द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त बांका, अनुमंडल पदाधिकारी बांका एवं जिला स्तरीय सभी वरीय 

पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित पदाधिकारी विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य एवं मीडिया कर्मियों को शपथ दिलाया गया। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में जिले में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के अवसर पर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से कराए गए निर्वाचन के लिए सबको धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उनके द्वारा राज्य स्तर पर निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाले निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी- सह- जिला पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार चौधरी का भी उल्लेख किया गया। साथ ही आगे भी बांका जिले में निर्वाचन कार्य को और बेहतर तरीके से संपन्न करने का संकल्प दोहराया गया। जिला पदाधिकारी के संबोधन के पश्चात भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिए गए संदेश को भी प्रदर्शित किया गया। उसके बाद बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी०एल०ओ० को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 159- अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान केंद्र संख्या 119 के बी०एल०ओ० 

राजेश कुमार, 160- धोरैया (अ० जा०) विधानसभा क्षेत्र के बीबी अरशदी खातून, 161- बांका विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिमा झा, 162- कटोरिया (अ० ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र के लिए गिरधर प्रसाद गुप्ता, 163- बेलहर विधानसभा क्षेत्र के लिए उमेश कुमार बी०एल०ओ० को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिनांक 22/01/2021 को जिला स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ममता भारती बेसरा, निर्मला बालिका उच्च विद्यालय हरीमोहरा प्रखंड बौसी, द्वितीय पुरस्कार राज नंदनी कुमारी, वर्ग 9, डॉ हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय बाराहाट, तृतीय पुरस्कार काजल कुमारी, वर्ग 9, उच्च विद्यालय हरिमोहरा को दिया गया। इसी प्रकार निबंध लेखन के लिए प्रथम पुरस्कार पूजा कुमारी, वर्ग 9, डॉ हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय बाराहाट, द्वितीय पुरस्कार किरण मरांडी, वर्ग 9, निर्मला बालिका हाई स्कूल बौंसी, तृतीय पुरस्कार आद्या भारती, वर्ग 8, प्रोन्नत मध्य विद्यालय सैजपुर बांका को दिया गया। अंत में उप विकास आयुक्त बांका के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें