Banka News: जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित जिला टास्क फोर्स की, की गई बैठक

 ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 12/01/2021 को जिला पदाधिकारी बांका की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार बांका में किया गया। बांका जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दिनांक 16/01/2021 से प्रथम चरण में जिला अंतर्गत 7 संस्थानों (सदर अस्पताल बांका, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर, चांदन, धोरैया, शंभूगंज, रेफरल अस्पताल बौंसी एवं कटोरिया) कोविड वैक्सिंग दिया जाएगा प्रथम चरण में कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने हेतु कुल 6265 लाभार्थियों की सूची को पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इसमें सभी स्वास्थ्य कर्मी, सभी आंगनवाड़ी सेविका एवं जिला अंतर्गत निजी 

क्लीनिक के चिकित्सक एवं कर्मी की सूची अपलोड की गई है। कुल 6265 लाभार्थी में से 5777 सरकारी कर्मी हैं एवं 488 निजी क्लीनिक चिकित्सक एवं कर्मी हैं। इस वैक्सीन को लगाए जाने हेतु दिनांक 11/01/2021 को जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों के सभी एएनएम, जीएनएम, डेटा एंट्री ऑपरेटर, सुरक्षा कर्मी एवं कोल्ड चैन हैंडलर को प्रशिक्षित कर दिया गया है। कोविड टीकाकरण हेतु सभी स्वास्थ्य संस्थानों में तीन कमरा (वेटिंग रूम वैक्सीनेशन रूम एवं ऑब्जर्वेशन रूम) चिन्हित कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड वैक्सीनेशन हेतु आवश्यक तैयारी अभिलंब किए जाने हेतु जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है। कोविड वैक्सीनेशन हेतु सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 5 सदस्ययी दो दल (सुरक्षाकर्मी, एएनएम, डेटा एंट्री ऑपरेटर, सुपरवाइजर) एवं ए ई एफ आई के मैनेजमेंट हेतु चिकित्सा दल का गठन कर लिया गया है। इस वैक्सीन के रखरखाव एवं गोल्ड चेन को मेंटेन रखने हेतु राज्य स्तर से प्राप्त आठ आई एल आर में से सात आईएलआर चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों में अधिक स्थापित कर दिया गया है तथा एक आईएलआर को जिला कोविड चेन भंडार में अधिष्ठापित कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा निर्देश दिया गया कि, 

स्वास्थ्य विभाग बांका आई सी डी एस विभाग एवं निजी क्लीनिक के चिकित्सकों एवं कर्मियों का कोविड टीकाकरण कार्य योजना बनाकर सभी संबंधित को सूचित किया जाए। सभी को निर्देश दिया गया कि, कोविड वैक्सीन हेतु अलग से रजिस्टर संधारित की जाए एवं जो कोविड का टीका लेने से मना करते हैं। उनसे उनका रिफ्यूशल लिखित में लिया जाए। जिला पदाधिकारी बांका द्वारा निर्देश दिया गया कि, कोविड का टीका देने से पूर्व सभी संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संबंधित व्यक्तिगत की पहचान यथा- नाम, पता, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र आदि का सत्यापन निश्चित रूप से कर अस्वस्थ हो लें तत्पश्चात उन्हें कोविड का टिका दें। संबंधित को कोविड-19 का टीका लगाए जाने के पहले एवं बाद में काउंसलिंग निश्चित रूप से करें। ताकि किसी के मन में किसी प्रकार की भ्रांति ना रहे। कोविड टीकाकरण के दौरान सभी व्यक्तियों का फोटो अनिवार्य रूप से लेना है एवं इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त बांका, सिविल सर्जन बांका, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बांका, वरीय उप समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, सभी चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी स्वास्थ्य प्रबंधक बांका इत्यादि उपस्थित थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें