कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि साहिबगंज नगर परिषद के अध्यक्ष श्री निवास यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कैडेटों को विदा किया गया।सभी कैडेटों की साइकिल रैली कॉलेज से स्टेशन रोड होते हुए पटेल चौक शहीद चौक होते हुए पुनः कॉलेज में साइकिल रैली समाप्त हुई। आज के कार्यक्रम का संचालन एन एस एस के नोडल अधिकारीडॉ रंजीत कुमार सिंह ने किया।साइकिल रैली पूर्व कार्यक्रम को अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने संबोधित किया।आज के कार्यक्रम में एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह,जवाहर नवोदय विद्यालय के ए एन ओ राजकुमार मीणा,पीआई स्टाफ नायक प्रवीण,अनंत सिन्हा,पूर्व सीनियर कैडेट अवधेश यादव, सीनियर अंडर ऑफिसर शंकर कुमार यादव,अंगद कुमार यादव,कमलेश कुमार मंडल , अनिकेत कुमार,जुली कुमारी,पूजा कुमारी,रूपा कुमारी सहित जूनियर व सीनियर कैडेटस शामिल हुए।
Sahibganj News;साहिबगंज महाविद्यालय में एन.सी.सी.कैडेटों द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रैली आयोजित!
ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में 36 झारखंड बटालियन एन सी सी धनबाद के द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें