ग्राम समाचार, पथरगामाः- सोनार चक मोड़ के समीप सड़क किनारे हो गए गड्ढे में आज संध्या एक भैंस गिर गई।ग्रामीणों ने भैंस को निकालने के लिए काफी मशक्कत की परंतु उन लोगों को सफलता हाथ नहीं आई। बाद में ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन के सहयोग से गड्ढे में गिरी भैंस को बाहर निकाल लिया। मालूम हो कि कुछ दिन पहले बीबीएनएल नेटवर्किंग कंपनी के द्वारा गड्ढे की खुदाई करके केबुल बिछाया गया था।परंतु अनेकों जगह पर गड्ढे को बिना भरे छोड़ देने से यह गड्ढे दुर्घटना को दावत देने लगे हैं।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें