रेवाड़ी : जैसे-जैसे नगर परिषद् चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है। रेवाड़ी नगर परिषद् चेयरमैन पद के लिए पूर्व चेयरमैन विजय राव कि पत्नी निर्मला राव का चुनाव प्रचार भी जोर पकडता जा रहा है। विजय राव अपने वार्ड से दो बार र्निविरोध पार्षद बन चुके है। और दो बार चेयरमैन रहने से उनकी पत्नी निर्मला राव को चुनाव प्रचार में आसानी हो रही हैं। और उन्हें खासकर महिलाओं से अच्छा समर्थन मिल रहा है जिससे दिन प्रति दिन उनकी स्थिति मजबूत होती जा रही है और निर्मला राव में जोश देखते ही बनता हैं आज निर्मला राव ने साधुशाह आजाद नगर कम्पनी बाग और इन्द्रा कालोनी का अपना चुनावी दौरा किया। पूर्व चेयरमैन विजय राव ने भी पूर्ण रूप से अपने वार्ड में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए डोर टू डोर वोट मांगी।
उन्हें वार्ड वासियों से अच्छा समर्थन मिल रहा हैं वार्ड वासियों का कहना है कि वह कल भी विजय राव के साथ है और आज भी उन्हे पूर्ण विश्वास है कि वह अपने वादे पर खरा उतरेंगे। आज उन्होनेे वार्ड न0 29 में यादव नगर का दौरा किया जहां अन्य उम्मीदवारों को कडी मेहनत करनी पड रही है विजय राव सामान्य तरिके से चुनाव प्रचार कर रहें हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें