रेवाडी, 7 दिसंबर। सोमवार को कन्साई नेरोलैक पेन्टस लिमिटिड बावल के प्लांट हैड जीवन जाशी, एचआर हैड अमित यादव, कॉमर्सियल हैड गौरव दत्ता व एक्स फाईनेंस राजेश सैनी द्वारा नागरिक अस्पताल के लिए दो लाख 70 हजार रूपए की राशि के 470 आक्सीमीटर उपायुक्त यशेन्द्र सिंह को सौंपें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को मिलकर लडऩा है। सक्षम व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे ऐसे नेक कार्यो से अन्य लोगों को भी दान करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग व संस्थाए आर्थिक रूप से सक्षम हैं, उन्हें संकट की इस घड़ी में यथासंभव मदद करनी चाहिए।
Home
Rewari Haryana
Rewari News : कन्साई नेरोलैक पेन्टस लिमिटिड बावल ने नागरिक अस्तपाल के लिए सौंपे आक्सीमीटर
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें