ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : कृषि कानूनों के विरोध में देश भर के किसानों में रोष है. दिल्ली में दस दिनों से किसान आन्दोलन जारी है वहीं विभिन्न किसान संगठनों द्वारा हर रोज धरना प्रदर्शन कर किसान आंदोलन का समर्थन किया जा रहा है. किसानो के समर्थन में खाप पंचायते भी आ रही है. शनिवार को किसान संगठनों द्वारा सरकार के पुतले जलाकर विरोध प्रकट किया गया वहीं बावल चौरासी खाप ने भी किसानों का समर्थन किया है. सुमेर सिंह जेलदार की अध्यक्षता में बावल चौरासी खाप के प्रतिनिधि अंबेडकर पार्क में इकट्ठे हुए और कृषि बिल पर चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने का एलान किया. खाप की ओर से पीएम के नाम एक ज्ञापन एसडीएम बावल मनोज कुमार को दिया गया है. बावल चौरासी खाप ने एक सुर में कृषि अध्यादेशों को किसान विरोधी बताते हुए इन्हें रद्द करने की मांग की है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन बिलों को जल्द से जल्द रद्द कर किसानों के हित में कोई कानून बनाया जाए. खाप ने तर्क दिया कि इन कृषि बिलों में एमएसपी की कोई गारंटी नहीं है और इनके लागू होने से मंडियां खत्म हो जाएगी छोटे किसानो की जमीन को पूंजीपतियों द्वारा हड़प ली जाएगी.
Home
Uncategories
Rewari News : कृषि बिलों को रद्द करने की मांग को लेकर पीएम के नाम एसडीएम बावल को ज्ञापन सौंपा
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें