ग्राम समाचार न्यूज : रेवाडी, 27 दिसम्बर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से आयोजित हो रहे आॅन लाईन जिला स्तरीय युवा उत्सव में अब जिले के सभी प्रतिभागी 29 दिसम्बर 2020 तक विभाग द्वारा जारी किये गये पोर्टल पर विधा (ईवेंट) अनुसार अपनी विडियों अपलोड कर सकेंगे। प्रतिभागियों की मांग पर विभिन्न प्रतियोगिताओं की समय सीमा में भी परिवर्तन किया गया है। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रेवाडी श्री सुदेश कुमार ने बताया कि विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं के तहत आयोजित किये जा रहे आॅन लाईन जिला उत्सव में अब प्रतिभागी विभागीय वैबसाईट https://zilayuvamahotsav2020.in पर 29 दिसम्बर की रात्रि 12 बजे तक अपनी विडियों अपलोड कर सकेंगे। विभागीय वाईसीओ श्री अनिल कौषिक ने बताया कि एकल सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की संख्या 1 रहेगी, किन्तु सामुहिक (गु्रप) सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अधिकतम 6 प्रतिभागी के स्थान पर अब न्यूनतम 4 प्रतिभागी व अधिकतम 8 प्रतिभागी भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि षास्त्रीय नृत्य भरत नाट्यम, कथक व कथककली प्रतियोगिताओं में समय सीमा अधिकतम दस मिनट से घटाकर पांच मिनट कर दी गई है। लोक गीत व इण्डियन म्यूजिक प्रतियोगिता में अधिकतम समय सीमा आठ मिनट से घटाकर पांच मिनट कर दी गई है। सामुहिक लोक नृत्य में अधिकतम समय सीमा आठ मिनट से बढाकर दस मिनट कर दी गई है। फिल्मी कन्टैम्प्ररी डांस सोलो में अधिकतम समय सीमा दस मिनट से घटाकर पांच मिनट कर दी गई है। फिल्मी कन्टैम्प्ररी डांस गु्रप में अधिकतम समय सीमा आठ मिनट से बढाकर दस मिनट कर दी गई है। डिजाईन ट्रेडिषनल, डिजाईन मार्डन, पेटिंग वाटर सोलो, स्केचिंग पैन्सिल सोलो, स्कप्लचर मेकिंग सोलो व फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अधिकतम समय सीमा दो घण्टे से घटाकर बीस मिनट कर दी गई है। थियेटर ग्रुप में नाटक व नुक्कड नाटक प्रतियोगिता में अधिकतम समय सीमा चार मिनट से बढाकर पन्द्रह मिनट कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त भाशण प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है, जिसमें एक प्रतिभागी भाग ले सकता है तथा अधिकतम समय सीमा दस मिनट रहेगी। भाशण प्रतियोतिगता का विशय यूथ एण्ड आत्मनिर्भर-इरा आॅफ स्र्टाटअप रहेगा। इसके साथ-साथ योग प्रतियोगिता भी षामिल की गई है जिसमें एकल प्रतिभागिता रहेगी तथा अधिकतम समय सीमा पन्द्रह मिनट होगी। उन्होंने बताया कि 15 से 24 वर्श का जिला रेवाडी़ का कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकता है। प्रत्येक प्रतिभागी को नियमानुसार विधा का चयन करते हुये अपने प्रदर्षन की विडियों दी गई वैबसाईट पर अपलोड करनी है। प्रत्येक प्रतिभागी विडियों के साथ वैबसाईट में दिये गये प्रोफार्मा को भरकर उसकी फोटो भी अपलोड करेगा। इस सदंर्भ में किसी भी अन्य जानकारी के लिए विभागीय वाईसीओ श्री अनिल कौषिक के मोबाईल नं. 8708395001 या श्री झम्मन सिह के मोबाईल नं. 9355533323 पर सम्पर्क कर सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें