शहर थाना पुलिस ने सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी को बीमा पॉलिसी पर 18 लाख रुपए के बोनस का लालच देकर 6 लाख रुपए की ठगी करने की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वसीम अहमद उर्फ रवि निवासी ओल्ड मुस्तफाबाद दिल्ली, जावेद खान उर्फ अमित शर्मा दयालपुर दिल्ली और परवेज अली ओल्ड गोंडा भजनपुरा दिल्ली निवासी के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके राशि को बरामद कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने बैंक खातों में ठगी की राशि जमा कराई थी। आरोपी इस समय अंबाला जेल में बंद थे जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार करने के बाद 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जांचकर्ता ने बताया कि 12 दिसंबर 2019 को गांव रालियावास निवासी धर्मपाल सिंह ने शिकायत में बताया था कि 18 अक्टूबर 2019 को उनके पास एक फोन आया जिसमें फोनकर्ता ने अपना नाम मनोज कुमार बताया था। उसने खुद को सी.ए बताते हुए उनकी तरफ से मैक्स इंश्योरेंस की ली हुई पॉलिसी की डिटेल बताते हुए कहा कि इस पर 18 लाख बोनस का ऑफर है। यह बोनस लेने के लिए उन्हें टैक्स के रूप में 6 लाख 52 हजार रुपए जमा कराने पड़ेंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में उन्होंने अलग-अलग बैंक खातों सहित उसके बेटे के खातों से 6 लाख रुपए की राशि जमा करा दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि पैसे जमा होने के बाद आरोपी का मोबाइल बंद मिला जिसके बाद ठगी का पता चला। तत्प्श्चात उन्होंने बैंक से अकाउंट की डिटेल ली तो पता चला कि यह खाता रवि कुमार का है और उसके मोबाइल पर बात की तो उसने खुद को फल-सब्जी बेचने वाला बताया। इसके बाद आरोपियों ने उनके खाते में कुछ पैसे भी जमा करा दिए लेकिन शेष राशि नहीं लौटाई। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए मामले में मुख्य आरोपी सहित चार को पहले ही गिरफ्तार करके राशि को बरामद कर लिया था। पुलिस ने अब इस मामले में तीन और आरोपियों वसीम अहमद उर्फ रवि पुत्र इकबाल अहमद निवासी ओल्ड मुस्तफाबा दिल्ली,जावेद खान उर्फ अमित शर्मा पुत्र इरशाद खान निवासी दयालपुर दिल्ली और परवेज अली पुत्र नवाब अली निवासी ओल्ड गोंडा भजनपुरा दिल्ली को अदालत से प्रोडैक्शन वारट पर लेकर गिरफ्तार किया जाकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Home
Rewari Haryana
Rewari News : बीमा पॉलिसी पर 18 लाख का बोनस देने का झांसा देकर ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें