आल इंडिया स्कालरशिप एग्जाम जो छात्र पढाई का खर्चा नहीं उठा सकते उनके लिए 1 लाख तक की स्कालरशिप दे रही है। संस्था के प्रबंधक रोहित यादव ने बताया की ये एग्जाम कोरोना के चलते ऑनलाइन होगा जिससे छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। छात्र इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन www.aisescholarship.com पर आवेदन कर सकते है। परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री प्रैक्टिस पेपर भी उपलब्ध कराये जायेंगे और हर बच्चे के लिए सपोर्ट सिस्टम भी तैयार किया गया है। संस्था के संयोजक शुभम शर्मा ने बताया की पिछले वर्ष हुए एग्जाम में 500 से ज्यादा बच्चो को छात्रवृति का लाभ मिला था। छात्रवर्ती सीधे छात्रों के अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी ताकि छात्रों को स्कालरशिप का सीधा लाभ मिल सके। आज के समय में जब कई अभिभावक स्कूल की फीस से परेशान है ऐसे में ये एग्जाम उन सब अभिभावकों की परेशानी को ख़तम करेगा। संस्था टॉप परफ़ॉर्मर की पढाई का खर्चा भी खुद उठाएगी। संस्था का उद्देस्य जरुरतमंदो छात्रों तक उच्च स्तरीय शिक्षा पहुँचाना है ।
Home
Rewari Haryana
Rewari News : आल इंडिया स्कालरशिप एग्जाम दे रहा छात्रों को 1 लाख तक की स्कालरशिप : यतीश सिंघल
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें