ग्राम समाचार, पथरगामाः- महागठबंधन नित हेमंत सोरेन की सरकार एक साल पूरा होने पर उसकी विफलता का लेखा-जोखा लेकर पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित उर्फ गोलू पंडित तथा विसाहा मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ माझी की अगुवाई में प्रखंड के भाजपाइयों ने प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया।धरना के उपरांत झारखंड सरकार की विफलताओं पर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।मौके पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव मेहता ने दिए गए ज्ञापन के बारे में बताया कि ज्ञापन में सरकार की विफलताओं को गिनाया गया है। हेमंत सरकार का एक साल पूरा हो गया परंतु या हर मोर्चे पर विफल रहा है।यह सरकार किसान विरोधी है।हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड में आते ही अपना किसान विरोधी रुख दिखा दिया।उसने किसानों के साथ धोखा करते हुए मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना को बंद कर दिया।कोरोना काल में सरकार की विफलता जग जाहिर है।मजदूर भूखे मरने पर विवस है।पलायन लगातार जारी है।मजदूरों का पलायन लगातार जारी है।मजदूरों के पास कार्य का अभाव है।झूठे वादे कर सत्ते में आई महागठबंधन की सरकार ठग बंधन की सरकार बन कर रह गई है।हेमंत सोरेन की सरकार ने वादे किए थे कि 500000 बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी परंतु ऐसा नहीं हुआ।नक्सलवाद फिर से उभर कर सामने आ गया है।ज्ञापन में ऐसे ही अन्यान्य विफलताओं को गिनाया गया है।मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष संजय मंडल, सुशील कुमार भगत, महामंत्री मुनीलाल भगत, संजय कुमार झा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह भगत, गोपाल भगत, शोभा देवी, जयप्रकाश सिंह, बासुकी राणा, विनय मंडल, गोविंद माझी आदि अनेकों भाजपाई मौजूद थे।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें