ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी पुलिस ने मंगलवार को बौसी हँसडीहा मुख्य मार्ग पर सुखनिया पुल के आगे अवैध देसी शराब के साथ कार को जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार सुमन प्रातः काल 5:00 बजे अपने सशस्त्र बल के साथ एक-एक गाड़ी को चेक करते हुए भलजोर की तरफ जा रहे थे। उसी क्रम में भालजोर की तरफ से एक कार आ रही थी।
उसे रोकने का प्रयास किया । लेकिन कार नहीं रोकी गई । प्रशिक्षु दरोगा शिवकुमार सुमन ने अपने सशस्त्र बल के साथ उस कार का पीछा किया । कार चालक ने पुलिस को पीछा करता देख सुखनियाँ पुल के समीप उसने अपनी कार छोड़ दी। पुलिस के खदेड़ने पर कार चालक के साथ एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। कार में दो व्यक्ति थे । पुलिस ने कार समेत अवैध देसी शराब को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि कार की डिक्की अवैध देसी शराब से भरी हुई थी। कुल 496 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें