ग्राम समाचार, पंजवारा।
बांका पुलिस की लगातार बढ़ती सख्ती से शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। आज सुबह पंजवारा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पंजवारा थाना के AS I पवन कुमार ने गुप्त सुचना के आधार पर आज शुक्रवार को सवेरे 10 बजे विक्रमपूर के पास बाइक सवार तस्कर को 83 बोतल इंपिरियल ब्लू 375 M L विदेशी शराबके साथ गिरफ्तार किया । तस्कर गोविंदपुर विक्रमपूर के रास्ते गोड्डा से लेकर बाँका की ओर जा रहा था। तस्कर की पहचान बिरेन्द्र सिंह पिता फुलो सिंह ग्राम भटोंधा थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा का रहने वाला है।
ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें