ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट।
पंजवारा पुलीस के ASI अरविन्द कुमार सिंह ने आज शनिवार को 3 बजे कुमराडीह के पास गुप्त सुचना के आधार पर एक बिना नंबर के ऑटो से 335 बोतल 375 ML के इंपेरीयल ब्लू शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया । तस्कर ऑटो के छ्त में बने गुप्त ठिकानों में छिपा कर शराब की बड़ी खेप ले जा रहा था। दोनों तस्कर विष्णु पासवान और राकेश शर्मा अमरपूर बाजार, जिला बाँका का रहने वाला है। तस्कर पोड़ैयाहाट से शराब लेकर गोबिंदपूर–विक्रमरपूर के रास्ते अमरपूर ले जा रहा था। नववर्ष को लेकर शराब की मांग बढ़ता देख पंजवारा पुलिस शराब तस्करी के खिलाफ पूरी तरह से मुस्तैद है।
ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें