Pakur News: पाकुड़िया सहायक तकनीकी प्रबंधक की अध्यक्षता में किसानों संग रवि कार्यशाला का अयोजन किया गया।


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया  किसान भवन में गुरुवार को सहायक तकनीकी प्रबंधक ओनल मरांडी की अध्यक्षता में किसानों संग रवि कार्यशाला का अयोजन किया गया । इस दौरान किसानों को गेंहूँ के सघनीकरण प्रणाली के नई तकनीक की जानकारी दी गई जिसे अपनाकर किसान अपनी उत्पादकता बढ़ा सकते हैं । श्री मरांडी ने बताया कि यह तकनीक लघु व सीमांत किसानों के लिये अधिक उपयुक्त है । इसमे खर्च कम होने के साथ साथ भूमि की उर्वरता भी बनी रहती है । साथ ही बीजजनित रोगों से सुरक्षा , बेहतर अंकुरण , सुदृढ फसल , सड़न से बचाव आदि बीजोपचार की जानकारी दी गई । रबी फसलों के कीट सहित अन्य रोगों के लक्षण व उसके बचाव की जानकारी भी किसानों को दी गई । पत्तियों पर भूरे धब्बे से बचाव हेतु खड़ी फसल पर मेकॉन्जेब 2.5 ग्राम 1 लीटर पानी मे घोल कर छिड़काव की सलाह दी गई । वहीं तेलहन फसल को लाही से बचाव हेतु नीम आधारित रसायन का 5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी मे छिड़काव करने की सलाह दी गई । कार्यशाला में फलीछेदक , तना छेदक , दीमक , उकठा आदि रोगों से बचाव की भी जानकारी किसानों को दी गई । मौके पर कृषि पदाधिकारी मु समीउल्लाह अंसारी सहित दर्जनों कृषि मित्र व किसान उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, पाकुड़िया। विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें