ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सोमवार को प्रखंड के तीन स्थान रामघाटी हटिया परिसर , अस्पताल परिसर एवं थाना के सामने कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में समाचार प्रेषण तक 190 लोगों का सैम्पल जांच हेतु लिया गया । मौके पर मेडिकल टीम के बिनोद ढाका , अलख कुमार , नागेश्वर प्रसाद आदि ने सभी चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया । इनमें साधारण मरीजों के अलावे अपने कार्य से पाकुडिया आने वाले आम जन भी शामिल थे जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब सैम्पल की जांच एंटीजन किट से किया जायेगा । इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर साबुन से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने , मास्क जरूर लगाने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर अटल बिहारी, दीपक कुमार गुप्ता आदि अन्य उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें