ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के तलवा गिरी वनवासी केंद्र परिसर में सोमवार को बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीव असहाय वनवासी के बीच कंपल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रमेशचंद्र चेरिटेवुल ट्रस्ट के सहयोग से कंबल वितलण के लिए महेशपुर उपप्रमुख नरेन साहा, अमीत अग्रवाल, स्टीफन हेम्ब्रम, चुंडा मरांडी ने बारी बारी से 50 से अधिक गरीव वनवासी के बीच निशुल्क कंबल का वितरण किया गया। मौके पर नरेन साहा ने कहा कि हरेक वर्ष गिरी वनवासी केंद्र की ओर से कंबल वितरण किया जाता है । इस दौरान सुदीन मुर्मू रामश्रीजतन सौरेन समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें