ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2020 -21 से संबंधित जिले के सभी प्रखंडों के कंप्यूटर ऑपरेटर से विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसडीओ के द्वारा किसानों के निबंधन हेतु प्राप्त हो रहे आवेदन का ई -उपार्जन पोर्टल में अपलोड की समीक्षा की गई। बताया गया कि जिले के प्रखंडों में कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी आवश्यकता पड़ने पर उनके परफॉर्मेंस को चेक कर उनकी जगह नए कंप्यूटर ऑपरेटर रखे जाएंगे। एसडीओ के द्वारा बताया गया कि सभी कंप्यूटर ऑपरेटर का मुख्य उद्देश्य यह हो कि ज्यादा से ज्यादा किसान का ई -उपार्जन पोर्टल पर निबंधन किए जाए। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित प्रखंडों की कंप्यूटर ऑपरेटर जिला मुख्यालय में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की जानकारी प्राप्त कर अपने अपने प्रखंडों मे किसानों के रजिस्ट्रेशन कार्यों में तेजी लाएं।*
निबंधन हेतु आवश्यक दस्तावेज:-
कृषि कार्य हेतु प्रयुक्त भूमि का रकवा ( खाता संख्या एवं प्लाट संख्या सहित )
*● आधार कार्ड*
*● बैंक पासबुक*
*● पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ*
*● मोबाइल नंबर*
*मौके पर सभी प्रखंडों के कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें