ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- डॉ.मन्टू कुमार टेकरीवाल के मार्गदर्शन में प्लस पोलियो हेतु सुपरवाइजर का प्रशिक्षण सत्र शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौतारा में आयोजित की गई। प्रशिक्षण दे रहे डबल्यूएचओ गोड्डा प्रतिनिधि विष्णु कुमार सिंह ने बताया की 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है I माइक्रोप्लान अपडेशन घर -घर भ्रमण वेक्सिन कैरियर की देख – रेख , रख रखाव , घर-घर भ्रमण, टैलीसीट, हाउस मार्किंग , टीम मेनेजमेंट , बूथ शुभारंभ , घर छुटने के 5 कारण के बारे में जानकारी दी गयी I साथ ही जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने बताया की शहरी क्षेत्र का मेक्रोप्लान 15 दिसम्बर तक अपडेट होकर कार्यालय में जमा किया जाना है । पल्ला पोलियो अभियान का गोड्डा शहरी क्षेत्र का टारगेट 12326 हैI बूथ डे के दिन 90% कवरेज का लक्ष्य रखा गया है I वैक्सीनेटर की ट्रेनिंग दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी I
इस मौके पर एएनएम नीतू प्रियदर्शनी , मीरा कुमारी , प्रेमा कुमारी , सविता कुमारी , विणा कुमारी , सुनीता कुमारी , उर्मिला हेम्ब्रम , रंजीता कुमारी , गुंजा कुमारी , पुष्पा कुमारी , प्रेमलता,बी.टी.टी. प्रहलाद कुमार ,बेबी कुमारी , फ़ार्मासिस्ट धीरज कुमार गुप्ता , सुरज कुमार मिश्रा उपस्थित रहे I
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें