ग्राम समाचार, चांदन, बांका। जानकारी के अनुसार 9 माह से 5 वर्ष बच्चों को अभियान के तहत 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलने वाली अभियान को मेडिकल ऑफिसर (डॉक्टर जय किशोर) के नेतृत्व में कुसुम जोरी आंगनवाड़ी 37 की आशा कार्यकर्ता रेखा देवी के द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलाई गई।
जिसमें बताया गया कि, 9 माह से 1 वर्ष तक के बच्चों को आधा चम्मच एवं 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को एक चम्मच खुराक पिलाई जाती है। इस खुराक से बच्चों को खासकर रतौंधी नाम की बीमारी से निजात मिलती है, जो सरकार द्वारा अभियान चलाते हुए आंगनवाड़ी सेंटर के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता घर-घर जा कर छमाही विटामिन ए की खुराक पिलाई जाती है। यह दवा खुराक निःशुल्क पिलाई जाती है। विटामिन ए की खुराक पिलाने के दौरान कुसुम जोरी के नेहरू युवा स्वयंसेवक देवराज कुमार दास ने अपने बच्चे को दवाई विटामिन ए की खुराक पिलाने से इनकार जा रहे थे।
पूछे जाने पर बताया गया की, विगत माह में पोलियो राउंड चल रही थी। जिसने मेरे बच्चे नदी तरफ खेलने गई थी। जिससे मेरा बच्ची पोलियो खुराक नहीं ले पाई। जब मैं इसकी जानकारी टीम सदस्य को दिया गया तो, बताया गया कि बी टीम में आपके बच्चे को दवा पिला दिया जाएगा। लेकिन पोलियो टीम द्वारा मेरे बच्चे को दवाई नहीं पिलाने आए, जिससे मेरा बच्चा पोलियो खुराक से वंचित रह गए हैं। इस मामले में क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ता द्वारा समझा-बुझाकर विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। यह छ: माही अभियान 4 दिन तक चलने वाली है।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें