ग्राम समाचार,बौंसी। प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने शनिवार देर रात करीब 9:00 बजे एक शराब तस्कर को अपने हिरासत में लिया। शराब तस्कर की पहचान बौंसी बाजार स्थित बाबूडीह मोहल्ले के लखन दास के पुत्र भज्जो दास बताया जा रहा है। युवक को उस समय गांधी चौक से गिरफ्तार किया गया जब वह अवैध शराब की दो बोतल ऑल सीजन ब्रांड का अवैध शराब अवैध रूप से होम डिलीवरी करने जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। युवक से 2 बोतल विदेशी अवैध शराब बरामद किया गया। छापेमारी अभियान में प्रशिक्षु दारोगा शिव कुमार सुमन और मनीष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर शराब तस्कर को अवैध शराब तस्करी करने के जुर्म में केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन फिर भी प्रखंड क्षेत्र में कई जगह शराब की बिक्री जोरों पर है और प्रखंड क्षेत्र के प्रशासन के नाक के नीचे से शराब की तस्करी की जा रही है।
मदन कुमार झा,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें