ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी बाजार में अतिक्रमण की समस्या दिनोंदिन भयानक होती जा रही है। अतिक्रमण की समस्या को लेकर व्यवसाई कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव सिंह के द्वारा शनिवार को थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में आवेदन दिया गया। जिसमें बौंसी बाजार को एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही गई। व्यवसाई इजहार अशरफ के द्वारा लिखित आवेदन पत्र में यह भी बताया गया कि, विगत कई महीनों से बौंसी बाजार में अतिक्रमण की समस्या जटिल रूप ले रखी है।
जिसके कारण डैम रोड, स्टेशन रोड, दुमका रोड में आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। प्रतिदिन अतिक्रमण के कारण दिन भर सभी मुख्य सड़क में जाम की स्थिति बनी रहती है। आम जनों एवं व्यवसायियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संदर्भ में भी कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से आग्रह भी किया गया था। फिर भी इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका है। साथ ही कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण अगर नहीं हटाया जाएगा। तो इस मामले में व्यवसायियों के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें