कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
Bounsi News: स्वर्गीय चुनचुन प्रसाद यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खेला गया पांचवा मैच
ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। आज दिनांक 13/12 /2020 को बौसी प्रखंड के सीएम कॉलेज के मैदान पर स्वर्गीय चुनचुन प्रसाद यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा मैच सुराकोल और थाना कॉलोनी ओ बौसी के बीच खेला गया। जिसमें सुरा कोल की टीम ने टॉक जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए थाना कॉलोनी की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रन बनाया। थाना कॉलोनी टीम की तरफ से मेहताब ने 51 और विकास ने 53 रन बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तरी सुरा कॉल की टीम ने 9 विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई। सूरा कोल टीम की तरफ से सर्वाधिक 34 रन भोला ने बनाया। इस तरह से थाना कॉलोनी की टीम 57 रन से मैच जीत कर अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच थाना कॉलोनी के विकास राय को 18 गेंद पर 53 रन बनाने के लिए दिया गया। वहीं दूसरी ओर बुन्नू और सिट्टू अंपायर की भूमिका में थे। सागर यादव स्कोरर की भूमिका में थे। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रंजन यादव, सचिव बंटी यादव, निखिल, छोटू, संतोष, गुलशन, अभय,एवं मनीष के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें