ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी प्रखंड के डेम रोड स्थित बीज भंडार के दुकान के समीप बदमाशों ने बाइक की डिक्की तोड़कर 49000 रू निकाल लिया। घटना बुधवार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बौसी प्रखंड स्थित पिलुआ गांव निवासी सुरेश महतो के पुत्र चितरंजन महतो बौसी के केनरा बैंक से 11:30 बजे में पैसे निकालकर अपने डिक्की में रखा और डैम रोड बौसी आजाद पुस्तक एवं बीज भंडार में बीज खरीदने के लिए गए।
उन्होंने बाइक को सड़क पर लगा दिया और बीज भंडार में बीज खरीदने लगे। उसी क्रम में बदमाशों ने उनकी डिक्की का ताला तोड़कर डिक्की से ₹49000 नगद, पासबुक, आधार कार्ड इत्यादि निकाल लिया। करीब दिन के 12:30 बजे की यह घटना है। इस घटना की जानकारी बौसी थाना को दे दी गई है। थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस पर अनुसंधान किया जाएगा एवं उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्राम समाचार की टीम की ओर से आप सभी लोगों से आग्रह है, कि बैंक से रूपए निकाल ते समय और अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने तक सावधानी बरतें।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें