ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।बीएसएनल मोबाइल नेटवर्क पिछले तीन दिनों से पूरी तरह से फेल है। जिसके कारण सरकारी कार्यालय, थाना सहित अन्य सरकारी नंबरों पर संपर्क समाप्त हो गया है। नेटवर्क नहीं रहनेेे से लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क की सेवा बाजार में शुरुआत से ही बदतर है। सुविधा नहीं रहने के कारण अब गिनती के ही लोग बीएसएनल मोबाइल नेटवर्क यूज कर रहे हैं।
अक्सर बीएसएनल मोबाइल धारकों को नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। गत दो दिनों से पूरी तरह से मोबाइल नेटवर्क फेल रहने से मोबाइल उपभोक्ता काफी परेशान हैं। विभाग की उदासीनता की वजह से बीएसएनल मोबाइल नेटवर्क की सुविधा यूजर्स को बेहतर नहीं मिल पा रही है। मोबाइल नेटवर्क की अक्सर कॉल ड्रॉप की समस्या बनी रहती है। जबकि भारत सरकार के नियमानुसार मोबाइल नेटवर्क कंपनी को बेहतर सुविधा नहीं देने पर भारी भरकम जुर्माना का प्रावधान किया गया है। इस संदर्भ में बीएसएनएल के एसडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर में खराबी आने की वजह से दो दिनों से मोबाइल नेटवर्क फेल हो गया है। सोमवार तक सेवा बहाल कर दी जाएगी।
मदन कुमार झा, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें