ग्राम समाचार, बिहार। शराबबंदी कानून को ज्यादा प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अब चौकीदारों की भी मदद ली जाएगी। हालांकि गांव की हर गतिविधि पर चौकीदार की नजर रहती है। ऐसे में कहां शराब बन रही है, कौन बेच रहा है, इसकी भी खबर चौकीदार को रखनी होगी। शराब का धंधा अगर कहीं चल रहा है तो, इस खबर की सूचना चौकीदार थाना को देंगे। शराब के गोरखधंधे बाजो पर चौकीदार के माध्यम से शिकंजा कसा जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधि व्यवस्था और शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही के दिनों में दो बार समीक्षात्मक बैठक की है। बुधवार की समीक्षात्मक बैठक में शराबबंदी को और ज्यादा प्रभावी तरीके से लागू करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार शराब के धंधे को रोकने के लिए चौकीदारों की मदद लेने को कहा गया है। वैसे तो हर गांव के लिए चौकीदार की नियुक्ति होती है। उनका इलाका ज्यादा बड़ा नहीं होता है। इसलिए यह गांव की गतिविधियों पर आसानी से नजर रख सकते हैं। ऐसे में अगर कहीं शराब का निर्माण या बिक्री हो रही है तो, चौकीदारों को इसकी जानकारी आसानी से मिल सकती है। इसे देखते हुए शराब के धंधे को रोकने के लिए चौकीदारों का इस्तेमाल कर सूचना ज्यादा से ज्यादा संग्रह करने का निर्देश दिया गया है। चौकीदार के इलाकों में अगर शराब बन या बिक रही है तो, वह स्थानीय थाना को सूचित करेंगे। चौकीदार अगर सूचना नहीं देते हैं और शराब बरामदगी होती है, तो लापरवाही के आरोप में चौकीदार पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौसी, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें