पुलिस की हिरासत में आरोपी बादल व राकेश |
रविवार को देर रात सुल्तानगंज सर्किल इंस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर के नेतृत्व में अकबरनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मारपीट मामले के दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी का नाम मोहम्मद बादल उर्फ रेहान है जो थाना क्षेत्र सिमराहा गांव का निवासी है। वहीं दूसरे आरोपी का नाम राकेश कुमार है।
दोनों आरोपी के खिलाफ अकबरनगर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है जिसका वो नामजद आरोपी बताया गया है। विगत दिनों आपस में हुए मारपीट और उसके बाद विरोधी पक्ष द्वारा आरोपी बनाए जाने के बाद पुलिस ने दोनों के ऊपर मामला दर्ज किया था। और कई महीनों से फरार भी था।
जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को देर रात सर्किल इंस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर के नेतृत्व में एएसआई मनोज कुमार मेहता व विद्यानाथ प्रसाद सहित अन्य पुलिस कर्मी भारी संख्या में क्षेत्र में छपेमारी किया। व दोनों नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। मनोज कुमार मेहता ने बताया कि अन्य आरोपी की खोज की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें