Bhagalpur News: अकबरनगर:महिला ने ससुरालवालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर कराया मामला दर्ज


- शादी के बाद से अक्सर घर वाले करते रहते है मारपीट व देते धमकी


ग्राम समाचार,भागलपुर।थानाक्षेत्र के इंगलिश चिचरोंन गांव के एक महिला ने थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर उत्पीड़न सहित मारपीट कर घर से भगाने का आरोप लगाकर पति सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है।

साथ ही आवेदन में पुलिस से न्याय की मांग की है।मिली जानकरी के अनुसार थानाक्षेत्र के इंग्लिश चिचरोंन निवासी पीड़ित महिला बेबी देवी ने अकबरनगर थाने में दिए आवेदन में बताया कि मेरी शादी वर्ष 2013 के जुलाई में इंग्लिश चिचरौंन  निवासी रविकांत दास के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था।

शादी के बाद मुझे एक लड़का और एक लड़की हुई।बाल बच्चे होने के बाद कुछ वर्षों तक रिश्ता ठीक ठाक चल रहा था लेकिन अचानक मेरे पति अपने परिजनों के बहकावे में आकर अक्सर मारपीट करने लगा।मारपीट का विरोध करने पर मेरे साथ उत्पीड़न कर शोषण किया जाता था।बार बार उत्पीड़न से में परेशान हो गयी हूँ।बार बार मेरे पति एवं सास ससुर बिना किसी गलती का मारपीट व गाली गलौज किया करता था।

पिछले दिनों शनिवार को करीब सात बजे पुनः मेरे साथ मारपीट किया और मेरे पति मुझे घर से बाहर निकाल भगा दिया। इसके पहले भी इन लोगों द्वारा अक्सर मेरे साथ मारपीट किया था। जिसके बाद मै अपने माता पिता को फोन कर इस घटना की जानकारी दी।

जिसके बाद सोमवार को पीड़ित महिला के पिता व माता ससुराल पहुँचकर बेटी के साथ थाना आया और घटना का लिखित आवेदन देकर अकबरनगर थाने में मामला दर्ज कराया।साथ ही पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने की मांग की।साथ ही मारपीट के कारण जख्मी हुई महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया।

थाने में महिला के बयान पर पति रविकांत दास, ससुर सरयुग दास व सास सविता देवी के विरुद मामला दर्ज कराया है।इस सबन्ध में एएसआई मनोज कुमार मेहता ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share on Google Plus

Editor - रजनीश कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें