Bhagalpur news:समरसता दिवस के रुप में मनायी गई बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के पुण्यतिथि


ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिला के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में रविवार को अलीगंज महेशपुर सेवा बस्ती में बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम में रोहिन दास, राजिन्द्र शर्मा, लखन दास, कुशो दास, कैलाश दास, आरती देवी, मोसमत सुशीला देवी, जया देवी का भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा चरण धोकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित बच्चों को चॉकलेट बिस्कुट बांटा गया। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला मंत्री मनीष दास ने किया। कार्यक्रम में कार्यकारी जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दलित शोषित वंचित के हितों के लिए हमेशा काम कर रहे हैं स्वच्छ भारत मिशन में गरीबों के लिए शौचालय आवाज सुनो के लिए उनके रहने के लिए आवास उज्जवला गैस योजना गरीबों के लिए बैंक में खाते जनधन खाते के माध्यम से सभी कल्याणकारी योजनाएं जो समाज के इन वर्गों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए आवश्यक है वह करने का काम ऐसे प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं आप सबको आदि परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अंबेडकर जी जो लोगों को शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो के मूल मंत्र को दिया है उसको अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है, जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, रोशन सिंह, ईश्वर नगर मंडल महामंत्री चंदन पांडे, बिंदेश्वरी साह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी के ऊपर प्रकाश डालते हुए सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा,  जिला मंत्री उमाशंकर,अनुसूचित जाति मोर्चा क्षेत्रीय प्रभारी मुकेश हरि,भाजपा नेत्री बबीता रानी, आशीष पांडे, नीरज दास, विश्वकर्मा दास, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें