ग्राम समाचार, भागलपुर। डॉ. अम्बेदकर के 65वीं परिनिर्वाण दिवस पर आज भाकपा-माले व ऐक्टू ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सपनों के भारत निर्माण की शपथ ली। स्थानीय यूनियन कार्यालय, सुरखीकल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, देशकाल के प्रति किए गए उनके कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और "डॉ. अम्बेदकर को लाल सलाम", "डॉ अम्बेदकर अमर रहे", "भगतसिंह-डॉ.अम्बेदकर के सपनों के भारत निर्माण के लिए आगे बढ़ो – फासीवादी-साम्प्रदायिक ताकतों को शिकस्त दो" आदि गगनभेदी नारों के बीच संविधान व धर्मनिरपेक्षता की रक्षा का संकल्प लिया। संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव बिन्देश्वरी मंडल ने कहा कि मजदूर-किसान विरोधी, साम्प्रदायिक-उन्मादी सत्ता देश के अमन-चैन खिलवाड़ करने पर तुली हुई है। आइए विभाजनकारी शक्तियों को शिकस्त दें और संविधान व धर्मनिरपेक्षता की रक्षा का संकल्प लें। नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि संविधान व धर्मनिरपेक्षता को क्षति पहुंचा कर माहौल को विषैला बनाया जा रहा है। आम जनता के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की गारंटी करने में नाकामयाब मोदी सरकार लगातार देश के मजदूरों-किसानों व आम आवाम को विनाश के गर्त में धकेलते जा रही है । हमें संविधान, लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्षता की रक्षा और शांतिपूर्ण माहौल, सद्भावना व न्याय के लिए जारी संघर्ष को और अधिक मजबूत व तीखा करना होगा। उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसान समन्वय समिति के आह्वान पर 8 दिसम्बर को भारत बन्द के पक्ष में भाकपा-माले सड़कों पर उतरेगा। शहर में जुलूस निकाल कर बन्द को सफल बनाया जाएगा। संकल्प सभा को उपरोक्त सहित विष्णु कुमार मंडल व मनोज कृष्ण सहाय ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा-माले के तिलकामांझी जोनल सचिव अमर कुमार ने किया। कार्यक्रम में उपरोक्त सहित प्रवीण कुमार पंकज, दीपक कुमार, पूनम देवी, सजनी देवी, चामो तांती, प्रमोद ठाकुर, पारो देवी, करुणा देवी, चंदा देवी, मक्को देवी आदि बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए।
Bhagalpur news:डॉ. अम्बेदकर के परिनिर्वाण दिवस पर भाकपा-माले व ऐक्टू ने आयोजित की संकल्प सभा
ग्राम समाचार, भागलपुर। डॉ. अम्बेदकर के 65वीं परिनिर्वाण दिवस पर आज भाकपा-माले व ऐक्टू ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सपनों के भारत निर्माण की शपथ ली। स्थानीय यूनियन कार्यालय, सुरखीकल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, देशकाल के प्रति किए गए उनके कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और "डॉ. अम्बेदकर को लाल सलाम", "डॉ अम्बेदकर अमर रहे", "भगतसिंह-डॉ.अम्बेदकर के सपनों के भारत निर्माण के लिए आगे बढ़ो – फासीवादी-साम्प्रदायिक ताकतों को शिकस्त दो" आदि गगनभेदी नारों के बीच संविधान व धर्मनिरपेक्षता की रक्षा का संकल्प लिया। संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव बिन्देश्वरी मंडल ने कहा कि मजदूर-किसान विरोधी, साम्प्रदायिक-उन्मादी सत्ता देश के अमन-चैन खिलवाड़ करने पर तुली हुई है। आइए विभाजनकारी शक्तियों को शिकस्त दें और संविधान व धर्मनिरपेक्षता की रक्षा का संकल्प लें। नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि संविधान व धर्मनिरपेक्षता को क्षति पहुंचा कर माहौल को विषैला बनाया जा रहा है। आम जनता के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की गारंटी करने में नाकामयाब मोदी सरकार लगातार देश के मजदूरों-किसानों व आम आवाम को विनाश के गर्त में धकेलते जा रही है । हमें संविधान, लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्षता की रक्षा और शांतिपूर्ण माहौल, सद्भावना व न्याय के लिए जारी संघर्ष को और अधिक मजबूत व तीखा करना होगा। उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसान समन्वय समिति के आह्वान पर 8 दिसम्बर को भारत बन्द के पक्ष में भाकपा-माले सड़कों पर उतरेगा। शहर में जुलूस निकाल कर बन्द को सफल बनाया जाएगा। संकल्प सभा को उपरोक्त सहित विष्णु कुमार मंडल व मनोज कृष्ण सहाय ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा-माले के तिलकामांझी जोनल सचिव अमर कुमार ने किया। कार्यक्रम में उपरोक्त सहित प्रवीण कुमार पंकज, दीपक कुमार, पूनम देवी, सजनी देवी, चामो तांती, प्रमोद ठाकुर, पारो देवी, करुणा देवी, चंदा देवी, मक्को देवी आदि बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें