ग्राम समाचार पथरगामाः- स्थानीय विधायक अमित कुमार मंडल के हाथों पथरगामा चौक से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बजरंगबली मंदिर तक बनाए जाने वाले नाले के निर्माण कार्य हेतु पुरोहित मनोज मिश्रा के मंत्रोचार के बीच विधिवत शिलान्यास किया गया। शादी के बाद पहली बार पथरगामा आए विधायक को कार्यकर्ताओं में फूल मालाओं से लादकर शादी की शुभकामनाएं दी।मौके को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गत चुनाव में कई मुद्दों पर हम ने चुनाव लड़ा था जिनमें से इस नाले के निर्माण का मांग पथरगामा का बहुत पुराना रहा है।विपक्ष में रहकर भी सभी मुद्दे को पूरे करने की पूरी कोशिश करूंगा।झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना बंद किसानों को बहुत बड़ा धोखा दिया है। हेमंत सरकार खाली खजाना का रोना लेकर बैठी हुई है।जबकि खजाना कोरोना संक्रमण के पहले ही खाली कर लिया गया था।हेमंत सरकार ने कई मुद्दे पर चुनाव लड़ा था बड़े-बड़े वादे किए थे।सरकार का 1 साल पूरा होने को है परंतु एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ है।विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 33 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ 133 का निर्माण कार्य एक-दो सप्ताह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। मौके पर पथरगामा पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित उर्फ गोलू पंडित, विसाह मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ माझी, पूर्व प्रखंड प्रमुख अजय कुमार भगत, वरिष्ठ भाजपाई इंद्रजीत तिवारी, दीप नारायण भगत, गोपाल भगत, राजीव कुमार भगत, संजय झा, सोनू भगत, मुन्ना झा, विजय श्री, सोनू भगत आदि मौजूद थे।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें