ग्राम समाचार,भागलपुर।रविवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा के नेतृत्व में सुल्तानगंज विधानसभा के खेरैहिया पंचायत के हरिनगर गांव में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 64वीं पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान उनके कृतित्व-व्यक्तित्व के बखान के साथ ही उनके पदचिह्नों का अनुसरण और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।
कन्हैया झा ने कहा कि बाबा साहेब ने सदैव जाति-पांति से उठकर देश हित में निर्णय लिया और सभी को जीने का समान अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा, खेरैहिया पंचायत के मुखिया पालो मंडल, लखन लाल पासवान, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें