Bhagalpur news:विधायक ने किया सैन्डिस कंपाउंड में हो रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण, जतायी नाराजगी



ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर कांग्रेस विधायक सह नेता कांग्रेस विधान मंडल दल अजीत शर्मा द्वारा रविवार को भागलपुर स्मार्ट सिटी योजनानार्गत भागलपुर का हृदय स्थल मानी जाने वाली सैन्डिस कंपाउंड में हो रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें काफी अनियमितताएं पाई गई। विधायक श्री शर्मा द्वारा सर्वप्रथम निरीक्षण के दौरान सैंडिस कम्पाउण्ड की चाहरदिवारी में लगे ग्रिल को देखा गया। जिसमें होल वाला स्वायर पाईप लगाया गया था। जो काफी कमजोर और बहुत जल्द जंग लगकर बर्बाद हो जायेगा। विधायक ने कहा कि यदि इस पाईप के स्थान पर ठोस एमएस रॉड लगाया जाना चाहिए जो मजबूत होता। साथ ही पूर्व में बनी सैंडिस कंपाउंड की चहारदिवारी से 4-5 फीट अन्दर होकर चहारदिवारी बनाया गया है। जिससे सैंडिस कंपाउंड का रकवा छोटा हो जा रहा है। जिसके कारण से सैंडिस कम्पाउण्ड की जमीन को बर्बाद किया जा रहा है। परन्तु नगर आयुक्त ने विधायक को बताया कि इस छोड़े हुए जमीन पर गार्डनिंग किया जायेगा। विधायक ने इस कार्य को तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सैंडिस कम्पाउण्ड के भ्रमणपथ में किया गया ढलाई कमजोर पाया गया, तथा उस पर लगाये गये टाइल्स को सही लेवल में नहीं बैठाया गया था। टाइल्स के गैप को भी सीमेन्ट से नहीं भर कर अपितु मिट्टी से भरा गया है। जिससे भ्रमणपथ पर पानी जमा होगा और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी। साथ ही साथ पीसीसी पथ के निर्माण में पुराने एवं कमजोर इंट तथा मिट्टी मिली हुई बालू का उपयोग किया जा रहा है एवं भ्रमणपथ पर मिट्टी भराई के उपरांत उसे कम्पेक्ट किये बिना ईंट सोलिंग कर ढलाई कर दिया गया है। जिसके कारण सड़क का निर्माण होने से सड़क जल्द टूट जायेगी एवं निर्माण किये गये सड़क पर नियमित रूप से क्यूरिंग का कार्य भी नही किया जा रहा है। जिससे सड़क मजबूत नहीं बनेगी। ओपेन थियेटर के बैठने वाली जगह की न तो सफाई की गई और न हीं पुराना प्लास्टर को तोड़ा गया है। उसी पर टाइल्स लगा दिया गया है। साथ ही साथ ग्रीन रूम अत्यत ही छोटा एवं गलत दिशा में बनाया गया है तथा ग्रीन रूम के सामने अनावश्यक रूप से दीवार को उँचा कर रंग मंच को छोटा कर दिया गया है। रंग मंच पर चिकना टाइल्स लगाया गया है, जिससे कार्यक्रम के दौरान कलाकारों के साथ दुर्घटना घट सकती है। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि इसमें रूखरे टाइल्स को लगाया जाना आवश्यक था। नेहरू टिले के चारों ओर बने पीसीसी पथ की ढलाई में टूटे-फूटे एवं पुराने इंट एवं दोयम दर्ज की निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है। जिसकी गुणवत्ता में सुधार होना अपेक्षित है। इस प्रकार से सैंडिस कम्पाउण्ड अन्तर्गत किये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य में काफी अनियमितता पाई गई। जिसमें सुधार करना अतिआवश्यक है। विधायक श्री शर्मा ने यह निर्देश दिया कि ईट, कंक्रीट तथा बालू की जाँच इंजिनियरिंग कॉलेज से क्यूब टेस्ट एवं ईंट का स्ट्रेन्थ टेस्ट आने के उपरान्त की कार्य प्रारंभ करें अन्यथा संवेदक के उपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु नगर आयुक्त, भागलपुर को निर्देशित किया तथा नेहरू टिले पर जवाहरलाल नेहरू जी की स्मृति में बड़ा राष्ट्रीय ध्वज लगाने का भी निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शिनी, उप नगर आयुक्त सत्येन्द्र प्रसाद वर्मा, कम्पनी के पदाधिकारी एवं अभियन्तागण, शैलेन्द्र नारायण, संजय कुमार सिन्हा, पंकज कुमार सिंह, ओमप्रकाश उपाध्याय, पंकज झा, गोपाल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें