ग्राम समाचार, बाराहाट, बांका। आज दिनांक29दिसम्बर2020को दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित डी. एस. सी. कप टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला भेड़ा मोड़ मैदान पर बी. डी. एन क्लब बाँका vs डी एस. सी. जूनियर बाराहाट के बीच खेला गया।खेल का विधिवत उद्धघाटन दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के सचिव सुरेश प्रसाद यादव, अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला खेल शंघ के उपाध्यक्ष प्रो विश्वजीत कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से किया गया।बाराहाट की टीम ने टॉस जीतकर पहले
फील्डिंग का फैशला लिया गया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी एस सी जूनियर निर्धारित12ओवर में6विकेट खोकर मात्र120रन ही बना पाई।और इसतरह बी बी एन बाँका ने डी एस सी cup2020जित लिया।मैन of दी मैच बी बी एन के कुणाल मैन ऑफ दी सिरीज़ डी एस सी बाराहाट गौतम एवं बेस्ट बॉलर रितेश कुमार को घोशित किया गया।मैच रेफरी सुजीत कुमार संगम, और बिरजू कुमार2ने निभाई।इस अवसर पर लोहा सिंह, बिनय कुमार कापरी, निज़ाम दुर्रानी, उदय यादव, महेंद्र सिंह, सुनील अग्रवाल, अमन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें