Barahat News: बिहार राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन

 ग्राम समाचार, बाराहाट, बांका।  बिहार राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन बाराहाट के दुर्गा स्पोर्टिंग मैदान पर मान्यनीय विधायक एवं पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल, ए डी जे-3जावेद अहमद खान, मो सलीम सी जी एम् बाँका ए डी जे-6चंदकिशोर झा अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम, अवधेश प्रसाद जिला अभियोजन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया।सर्व प्रथम आगंतुक अतिधियों का पुष्प गुच्छ एवं माला से स्वागत दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बाराहाट के सदस्यों द्वाराकिया गया।तात्पच्यात सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर बल्ले और बॉल खेल कर ने विधिवत खेल का उद्धघाटन अतिथियों द्वारा किया गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए बिहार रेड टीम ने निर्धारित20ओवर में156रन बनाकर बिहार ब्लू को157रन बनाने का लक्ष्य दिया।बिहार रेड की ओर से सर्वाधिक रन संध्या कुमारी मात्र48गेंद पर नोट आउट50रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की।

हर्षिता ने भी20बॉल पर34रन का योगदान दिया।बिहार ब्लू के तरफ से प्रगति ने4ओवर में16रन देकर2विकेट चटकाए।इसके अतिरिक्त विशिष्ठ अतिथियों में अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अम्बरमुखर्जी अरविंद सिंह डॉ विश्वबंधु संत प्रमुख संघ के अध्यक्ष, डॉ लक्ष्मण पंडित डॉ नीलाम्बर निलय, प्रखंड विकाश पदाधिकारी शशिभूषण साहू, अंचल अधिकारी श्री सरत मंडल, जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय झा, क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सचिव विष्णु चक्रवर्ती, कन्हैया प्रसाद चौहान, फोटो मिश्रा, काशी नाथ चौधरी, शिव नारायण झा सहित दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के सचिव सुरेश प्रसाद यादव, अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रो विश्वजीत कुमार सिंह, समीर कुमार सिंह, लोहा सिंह, मुन्ना सिंह, निज़ाम दुर्रानी, राममनंद चौधरी, राजीव लोचन मिश्र, ललन ठाकुर, उदय कान्त यादव हिरा मंडल महेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई। निर्णायक की भूमिका में रजनीश कुमार एवं लालमणि मिश्रा ने निभाई। कॉमेंटेटर के भूमिका में सुजीत कुमार संगम ने बेहतरीन कॉमेंट्री कर दर्शकों का मन मोह लिया। सीखा ने36गेंद पर34रन बनाकर आउट हुई। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार ब्लू ने निर्धारित20ओवर में126रन पर6विकेट खोकर बनाया इसतरह बिहार रेड ने यह मैच30रन से जित लिया।
 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें