ग्राम समाचार, बाराहाट,बांका। दिनांक13दिसम्बर2020को बाराहाट स्थित दुर्गा स्पोर्टिंग मैदान पर बिहार राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मान्यनीय विधायक श्री राम नारायण मंडल, मान्यनीय जिला सत्र न्यायाधीश श्री शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, ए. डी. जे प्रथम, जावेद अहमदखां ए डी जे त्रित्य, मो सलीम सी जी एम् बाँका, श्री अवधेश प्रसाद, ए डी पी ओ मुख्य अतिथि रहेगें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के सचिव सुरेश प्रसाद यादव, अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रो. विश्वजीत सिंह, लोहा सिंह, मुन्ना सिंह, महेंद्र सिंह, जय कृष्ण चौधरी, उदय कान्त यादव निज़ाम दुर्रानी सहित जिला खेल संघ के सभी सम्मानित पदाधिरी का संपूर्ण सहयोग मिल रहा है।ज्ञातव्य हो राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट जिले में पहली बार आयोजित हो रही है।आयोजन में देवाशीष पांडे आश्रा इंटर नेशनल, एवं सभी जनप्रतिनिधियों सहित पूर्व प्रमुख राजेश यादव का सहभागिता प्रमुख रूप से है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें