ग्राम समाचार, पथरगामाः- संध्या 4:00 बजे के आसपास अपने घरेलू कार्य से दुमुही गोड्डा की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार पथरगामा बड़की पोखर निवासी अनंत लाल यादव का पुत्र पेट्रोल पंप कर्मी 22 वर्षीय संजय यादव को गांधीग्राम काली मंदिर के सामने तेज गति से आ रही बोलेरो ने पीछे से धक्का मार दी।धक्का लगने से काफी दूर जा गिरे संजय यादव आंशिक रूप से घायल हो गया जबकि उसकी मोटरसाइकिल हौंडा शाइन संख्या जेएच 17 के 3579 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।उधर बोलेरो वाले ने भागने के क्रम में गांधीग्राम चौक पर खड़ी मोटरसाइकिल को भी धक्का मारी और फिर एक साइकिल को भी धक्का मार कर भाग गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोड्डा की तरफ से एक वैगन आर आ रही थी तथा संजय जाधव उसे साइड दे रहा था।उसी दौरान तेज गति से आ रही बोलेरो ने उन दोनों के बीच से निकलने की कोशिश की जिसके परिणाम स्वरुप यह दुर्घटना घटी।घटना की सूचना पाकर पथरगामा थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनल मरांडी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए।घायल संजय यादव के दाएं पैर में चोट लगी है।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें