Banka News: दिव्यांगजनों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए व्यापक दिव्यांगता समावेशी दिशा निर्देश दिया गया

 ग्राम समाचार,बांका। आज दिनांक 29.12.2020 को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग तथा बैंक के अधिकारियों के साथ राज्य आयुक्त नि:शक्तता, बिहार सरकार "डॉ शिवाजी कुमार" की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों को सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए व्यापक दिव्यांगता समावेशी दिशा निर्देश दिया गया।



 साथ ही सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सभी प्रखंडों से आए स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी, बैंक अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी,सिविल सर्जन बांका, डीआरडीए निदेशक बांका, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी बांका इत्यादि उपस्थित थे। जिला स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग को दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर जोर देने का निर्देश दिया गया। बैंक अधिकारियों को दिव्यांगों के लिए सुलभ लोन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । साथ ही दिव्यांगों के लिए सरकार से प्राप्त नए प्रपत्र में दिव्यांग प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया गया।



 बुनियादी केंद्र द्वारा स्पेशल बच्चों जांच का निर्देश दिया गया। आज के जिला स्तरीय बैठक में ट्राई साइकिल हेयरिंग एंड वितरण पर जोर दिया गया। साथ ही राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । जिला परिवहन पदाधिकारी ,बांका को शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनों को ड्राइविंग लाइसेंस देने का निर्देश दिया गया। जिले के प्रत्येक दिव्यांग को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इससे कोई भी दिव्यांग वंचित ना रहे इस बात पर विशेष ध्यान देने का जोर दिया गया।

 इस मौके पर उप विकास आयुक्त, उप समाहर्ता, प्रभारी अनुमंडलीय पदाधिकारी ,असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण ,भवन निर्माण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित जिले के  कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें