ग्राम समाचार, बांका। बांका प्रखंड अंतर्गत लकड़ीकोला पंचायत के वार्ड नंबर 10 एवं 11 के प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के लाभुक श्रीमती सजनीदेवी, श्रीमती कबुली देवी, श्रीमती बासो देवी एवं श्रीमती बबली देवी द्वारा पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक प्रीतम कुमार साह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय व तृतीय किस्त के भुगतान से वंचित रखने एवं अवैध राशि की मांग के साथ साथ परेशान करने संबंधी आवेदन उप विकास आयुक्त, बांका को दिया गया था।
उक्त मामला का संज्ञान लेते हुए उप विकास आयुक्त बांका द्वारा स्थलीय जांच कर संबंधित ग्रामीण आवास सहायक से दिनांक 26.11.2020 को स्पष्टीकरण की मांग की गई। ग्रामीण आवास सहायक से प्राप्त स्पष्टीकरण एवं जांच उपरांत पाया गया की शिकायत कर्ताओं के उपरोक्त आरोपों की पुष्टि विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश की अवहेलना एवं कार्य में जानबूझकर लापरवाही ग्रामीण आवास सहायक प्रीतम कुमार साह द्वारा किया जा रहा था। जांच उपरांत प्रीतम कुमार साह ग्रामीण आवास सहायक ग्राम पंचायत बहेरा अतिरिक्त प्रभार लकडी कोला को उप विकास आयुक्त द्वारा तत्काल प्रभाव से अनुबंध रद्द करते हुए सेवा मुक्त किया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि सभी पंचायतों की जांच की जा रही है जांच में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें