रेवाड़ी, 25 नवंबर : जिलाधीश एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में 26 नवंबर को कर्मचारी संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल तथा कुछ किसान संगठनों द्वारा कृषि कानून को लेकर दिल्ली कूच करने की घोषणा के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने हेतू ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिलाधीश ने आदेश जारी कर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया है।
वहीं दिल्ली कूच करने से पूर्व कई किसान नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. दिल्ली कूच करने से पहले ही रेवाड़ी के कई किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार का ये कदम पूरी तरह से गैरकानूनी और असंवैधानिक है. केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में 26 नवंबर को दिल्ली में प्रदर्शन के लिए जाने वाले किसानों को रोकने के लिए प्रसासन ने कमर कस ली है.
इसी को लेकर आज किसान संघर्ष समिति के संयोजक रामकिशन महलावत, जिला अध्यक्ष भजनलाल आसलवास सहित कई किसान नेताओं को को दिल्ली कूच करने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया. जिससे किसानों में रोष उत्पन्न हो गया. किसानों ने सरकार के इस कार्रवाई की कड़ी शब्दों में निंदा की.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें