ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय +2 उच्च विद्यालय गोड्डा में नव नियुक्त जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर सर्व प्रथम सभी खेल शिक्षकों द्वारा जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार को शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। +2 उच्च विद्यालय के प्राचार्य ने भी इस मौके पर पुष्प गुच्छ देकर जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार को सम्मानित किया। कुमार ने शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी विद्यालयों में परंपरागत एवं देसी खेलो विकास पर बल दिया करें। उन्होंने बताया कि कबड्डी, खो खो, एथेलेटिक्स इत्यादि ऐसे खेल हैं, जिनमे अत्यधिक उपकरणों की आवश्यकता नहीं होती है साथ ही शारीरिक शिक्षकों के ज्ञान के नवीनीकरण के लिए कार्यशाला आयोजित करने की बात कही।
इस मौके पर शारीरिक शिक्षक नीरज कुमार सिंह, अजय कुमार रॉय, महानंद यादव, सुशील सिंह, संजीव कुमार, सनी भारती सहित सभी विद्यालयो के शारीरिक शिक्षक मौजूद रहें
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें