Rewari News : राव तुलाराम स्टेडियम में सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

रेवाड़ी, 8 नवंबर।* हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, पंचकूला व हरियाणा योग काउंसिल, पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान से रविवार को रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में  सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत से किया । इस दौरान रेवाड़ी राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि एवं समग्र शिक्षा चेयरमैन व अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा विशिष्ट अतिथि के रूप में शारीरिक शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहे। यशेन्द्र सिंह ने शिविर में योग प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता के परिणामस्वरूप आज हम यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग शिक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग है और मौजूदा सरकार फिर से स्वास्थ्य सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए योग से आमजन को जोडऩे का सफल प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर से ही विकासात्मक गतिविधियों का उद्गम होता है और सकारात्मक दृष्टिïकोण जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरणा देता है।डी सी ने कहा कि मनुष्य शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक स्वरूप में परिवर्तित करने में योग की अहम भूमिका है।  स्वस्थ्य शरीर के लिए योगासन अहम है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग साधना की अतुलनीय भाागीदारी है। जिला परियोजना समन्वयक डॉ राजेन्द्र यादव ने बताया कि यह सात दिवसीय प्रशिक्षण तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के पहले चरण में खंड जाटूसाना एवं बावल के सभी स्कूलों में कार्यरत डीपीई की एवं पीटीआई भाग ले रहे हैं, उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण  शिविर में राकेश झिल्लर व यशवीर सिंह, मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभाएंगे । इस मौके पर उपस्थित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सूरजभान यादव ने बताया कि योग शिक्षा को स्कूली विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम शामिल किया गया है । इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की योग की जानकारी को अपडेट करना है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ खुशीराम यादव, महेन्द्र सिंह, समग्र शिक्षा अधीक्षक प्रदीप यादव, एपीसी अजय कुमार, विरेन्द्र सिंह, राजकुमार सहित प्रशिक्षण इंचार्ज भूपेंद्र सिंह एवं सुनील कुमार आदि  उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें