ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : कोरोना महामारी के बीच सभी नियमो का पालन करते हुए रेवाड़ी जिला बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। मतदान के बाद शाम को ही बार चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए। चुनाव परिणाम में सुधीर यादव ने 1512 मतों में से 684 मत हासिल कर दूसरी बार अपने सिर पर जीत का ताज बंधवाया। दूसरी बार जिला बार के प्रधान बने सुधीर यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी जसबीर कालुवास को 46 मतों के अंतर से हराया। सुधीर यादव ने अपनी जीत के लिए सभी अधिवक्ता मतदाताओं का आभार जताया। उसी प्रकार राकेश कुमार वाइस प्रधान पद पर विजयी हुए। विजय ने 680 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी धर्मेंद्र सैनी को 235 मतों से हराया।सचिव पद के लिए 684 वोट हासिल कर सौरभ विजयी बने। सह सचिव पद के लिए अमिताभ विजेता चुने गए वहीँ ट्रेजरार पद पर मोहित कुमार ने 782 वोट लेकर सबसे अधिक रिकॉर्ड मत से विजय प्राप्त की है। चुनाव अधिकारी अश्वनी तिवारी ने चुनाव परिणामों के आंकड़े मीडिया के समक्ष पेश किए. वहीं चुनाव नतीजे आने के बाद बार कैंपस में विजेता प्रत्याशियों ने विक्ट्री साइन बनाकर व समर्थको ने नाचकर लड्डू बांटकर ख़ुशी जाहिर की है। बार के दूसरी बार प्रधान बने सुधीर यादव ने कहा कि अधिवक्ता मतदाताओं ने उनके काम पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि पहले की तरह आगे भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निरंतर बार के लिए काम करते रहेंगे। यहाँ हम आपको बता दें कि पंजाब एन्ड हरियाणा बार कौंसिल के आह्वान पर रेवाड़ी समेत प्रदेश के कई जिलों में बार एसोसिएशन के चुनाव हुए थे। रेवाड़ी में 1573 मतदाताओं ने 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया है। इस बार पहली बार ईवीएम मशीन से बार चुनाव करवाये गए हैं.
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए, सुधीर यादव दूसरी बार जिला बार एसोसिएशन के प्रधान चुने गए
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें