Rewari News : चिरंजीव राव विधानसभा से पहले अपने घर में प्रश्न पूछे : वंदना पोपली



भारतीय जनता पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली ने कहा विधायक  चिरंजीव राव नॉन सीरियस पॉलिटिशियन है जो एक्सिडेंटली विधायक बन गए है वह न तो हलके के लिए कोई भी कदम उठा पाए न ही उठा सकते है और न ही रेवाड़ी वासियो के लिए कोई मुद्दा उठा सकते है क्यूंकि उनके पिता छह बार रेवाड़ी के विधायक रहे जिस मुद्दे को उठाएँगे प्रश्न चिन्ह कप्तान अजय यादव पर ही लगता है 

इतने लम्बे समय तक विधायक तथा मंत्री रहे अजय यादव ने रेवाड़ी में स्वास्थ्य सेवाओ के लिए क्या किया। लगभग तीस वर्षो तक जन प्रतिनिधि रहने के बावजूद रेवाड़ी का क्या हाल था ये सभी जानते है  रेवाड़ी बुनियादी सुविधाओ को भी तरसा। सरकारी हस्पताल तक में सुविधाए नहीं दी गयी । विधायक की भूमिका में कप्तान अजय यादव पूरी तरह से फेल रहे ।  तीस वर्षो तक रेवाड़ी या दक्षिण हरियाणा में एम्स का नाम तक नहीं लिया गया । बनाने की प्रक्रिया पर काम करना तो दूर की बात हैइनकी तो सोच तक से भी एम्स कोसो दूर था । आज भाजपा सरकार और केन्द्रीय मंत्री राव इंदरजीत के प्रयासों के कारण ही ये संभावना बनी है तथा उनके द्वारा बड़ी गंभीरता से इस पर काम किया जा रहा है  एम्स मनेठी में बने या मसानी मेंपर दक्षिण हरियाणा में बनेगा तथा इस पर प्रक्रिया लगातार जारी है । आज पूरा हरियाणा जानता है एम्स रेवाड़ी में बनने जा रहा है यहाँ तक रेवाड़ी के विधायक भी जानते है और मानते है एम्स बन रहा लेकिन उस पर राजनीति  चमकाने की पूरजोर कोशिश कर रहे है जबकि जनता भली भांति जानती है कांग्रेस का इस मुद्दे से कुछ लेना देना नहीं है  एम्स की परिकल्पना केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत ने की थी और दक्षिण हरियाणा में लाने का श्रेय भी उन्ही को जाता है आज डबल फाटक अंडरपास भाजपा ने बनवायाकांग्रेस से हर बार सिर्फ आश्वासन मिला । ट्रैफिक की समस्या को ख़त्म करने के लिए बाईपास और सड़क परियोजना राव इंदरजीत लेकर आये 

चिरंजीव राव विधान सभा में हर बार एक ही मुद्दे को उठाते है क्योंकि अपना इनके पास बताने को कुछ है ही नहीं सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम करते है जैसे इनके पिता तीस वर्षो तक भ्रमित करते रहे । आज विधायक जनता को भ्रमित करने की बजायभाजपा सरकार पर प्रश्न उठाने से पहलेविधान सभा में जवाब दे कि 2011 में माजरा श्योराज में पब्लिक प्राइवेट हिस्सेदारी से बनने वाले मेडिकल कॉलेज में कौन सी हिस्सेदारी की वजह से एक भी ईट नहीं लगी थी 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें