रेवाड़ी, 12 नवंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 102646 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 8847 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 8033 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 43 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 771 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 92888 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 911 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 771 एक्टिव केस हैं, इनमें 43 विभिन्न अस्पतालों में, जबकि 728 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 92 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 32 धारूहेड़ा, 14 रेवाड़ी, 10 डाबडी, 9 चिमनावास, 5 बावल, 3 बुडौली, 2-2 बास बिटौडी, जैनाबाद, डूंगरवास, मामडिया आसमपुर तथा एक-एक केस भालखी, ढालियावास, ढाणी सोभा, लाधूवास अहीर, सुरेहली, सीहा, जैतपुर, जोनावास, निखडी, कारौली व लूखी से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 109 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 55 रेवाड़ी शहर, 7 धारूहेड़ा, 4-4 बावल, नंगली गोधा, भूरथल जाट, 3-3 टांकडी, रामपुरा, 2-2 कोसली, जाटूसाना, कुंभावास, बासदूधा, पाडला तथा एक-एक नागरिक बूढपुर, भाण्डोर, गिन्दोखर, मसानी, जाडरा, करावडा, कुंड, लूलाअहीर, मनठी, मीरपुर, मुंदी, नैचाना, नांगल जमालपुर, पाल्हावास, पिथड़ावास, गुरावडï़ा, काकोडिया, खलियावास व जाहिदपुर से संबंधित हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें