ग्राम समाचार, पथरगामाः- दीपावली के दिन थाना क्षेत्र के होपना टोला में घर बनाने के दौरान उपजे विवाद में पिता और पुत्र जख्मी हो गए।50 वर्षीय अमित कुमार महतो के सर में गंभीर चोट आई है।सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पथरगामा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया।अमित कुमार का पुत्र 25 वर्षीय रोहित कुमार के नाक पर चोट आई है।मिली जानकारी के अनुसार होपना टोला निवासी अमित कुमार महतो अपना घर बना रहा था उसी वक्त उसका चचेरा भाई गंगाराम महतो वहां पहुंचकर जमीनी विवाद का हवाला देकर घर बनाने से रोकने लगा।बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई गंगाराम हाथों में डंडा निकाल कर अमित कुमार महतो के सर पर प्रहार कर दिया जिससे उसका सर फट गया।पिता को बचाने आया रोहित कुमार भी आंशिक रूप से जख्मी हो गया।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें